*दिल्ली- हरियाणा भाजपा की मंथन बैठको के बीच मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे दिल्ली*
बातचीत में कहा – प्रदेश में भाजपा चुनावी मोड में है और हम पूरे तैयार है
इनेलो और बीएसपी अगर गठबंधन में दोबारा चुनाव लड़ते हैं तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पहले भी एक सीट आई थी आगे भी यही हाल होगा।
विपक्ष तो सत्ता का प्यासा है, इसलिए आज बेतुके आरोप लगा रहा है
हमने सरपंचों की परेशानी को सुना, परेशानी और आ वो सब ज्यादा खुश हैं।