कुछ ही समय पहले शहीद प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर गांव पहुचा
पूरा गांव पार्थिव शरीर के सम्मान के लिए पहुचा
सेना के जवान गांव में प्रदीप नैन के पार्थिव श्रीरबको लेके पहुँचे
पूरे गांव शोक से डूबा हुवा है तो वहीं दूसरी ओर गांव वाले अपने जवान पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं
गांव वालो का कहना है कि जब हमे ये पता चला था कि कमांडों प्रदीप नैन शहीद हो गया है तब से दो दिन तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है।
गांव के जीतने भी युवा फौज में लगे हुए थे सभी छूटी लेकर गांव पहुंचे है सलामी देने के लिए
पूरे गांव को तिरंगे झंडो से सजाया गया है
*नरवाना- पहुंचा शहीद जवान प्रदीप का पार्थिव शरीर*
शहीद के पैतृक गांव जाजनवाला पहुंचा पार्थिव शरीर
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों ग्रामीण
मंत्री कमल गुप्ता भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद सुभाष बराला
शहीद प्रदीप नैन अमर रहे से गूंजा गांव जाजनवाला