Hina Khan in Hospital: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। जब से हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर खुलासा किया है तब से वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार कोई न कोई मोटिवेशन वाला पोस्ट शेयर कर लोगों को अपना हेल्थ अपडेट भी दे रही हैं।
अस्पताल से हिना खान की फोटो वायरल आपको बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह इस गंभीर बीमारी के तीसरे स्टेज पर हैं। इस बीच हिना खान ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी पहली फोटो शेयर की है। इसके साथ ही ये भी बताया कि उन्हें कैंसर के बारे में कब पता चला था।
हिना खान ने करवाया कीमाथेरेपी का पहले सेशन
अस्पताल में कीमाथेरेपी के पहले सेशन के लिए पहुंचीं हिना खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही कैंसर से पीड़ित हिना खान का पोस्ट भी मिनटों में वायरल हो गया है।
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं
आपको बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि उनका इलाज चल रहा है और वो खुद भी काफी हिम्मत दिखा रही हैं। लोग जल्द ही उनकी रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं। जब से हिना खान के कैंसर की खबर सामने आई है, आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक हिना खान के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
हिना खान ने शेयर किया ऐसा वीडियो
इससे पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- इस अवॉर्ड नाइट जिसमें मैं गई थी उस वक्त मैं जानती थी कि मुझे कैंसर है। लेकिन मैं चीजों को नॉर्मल तौर पर लेना चाहती थी, न केवल अपने लिए बल्कि सभी के लिए। यही वो दिन था जिसके बाद सब कुछ बदल गया।
अवॉर्ड फंक्शन के बाद हिना खान सीधे पहुंचीं अस्पताल
हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया- मैंने अवॉर्ड शो अटेंड किया और सीधा वहां से अस्पताल अपने पहले कीमोथेरेपी के लिए चली गई। मैं आप सभी से ये गुजारिश करती हूं कि पहले लाइफ में आने वाले चैलेंजेस को फेस करने के लिए सभी चीजों को नॉर्मलाइज करिएगा। इसके बाद अपना गोल सेट करिएगा और कोशिश करिएगा उसे पूरा करने की। चाहे रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो, कभी भी हिम्मत मत हारना।
हिना का पहला कीमो सेशन गत 2 जून को हुआ था
आपको बता दें कि हिना खान का इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। एक्ट्रेस का पहला कीमो सेशन गत 2 जून 2024 को हुआ था। हिना खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि वह अस्पताल के बेड पर बैठी हुई हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। उनके चेहरे पर दर्द नजर आ रहा है लेकिन फिर भी वह मुस्कुरा रही थीं।