*पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा का बयान*
सरकार ने सरपंचों के लिए बहुत बढ़िया फैसला लिया है इससे विकास के कार्य तीव्र गति से होगे
लोगो को जो असुविधा हो रही होगी वह भी दूर हो गई होगी
सरपंच नई दिवाली इस घोषणा के बाद मना रहा है
लोकतंत्र में हर तरह के लोग होते है, कुछ लोगो को विरोध करना ही होता है।
मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने दिन रात अधिकारियों के साथ बैठकर यह योजना बनाई है
हमने सरपंचों के बारे माइक्रो लेवल पर सोचकर सारी सुविधाएं देने का काम किया है
सरपंचों को HCS स्तर का TA/DA देने का काम किया है- महिपाल ढांडा
2047 तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने के लिए जरूरी है सबसे पहली इकाई पंचायते मजबूत हो- महिपाल ढांडा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा आमजन को उल्लू बनाने का काम न करे- महिपाल ढांडा
2014 से पहले हुड्डा सरकार में सरपंचों की पॉवर 5 लाख तक की लिमिट थी काम करने की इससे ऊपर टेंडर से काम होता था- महिपाल ढांडा
हमारी सरकार ने सरपंचों की पॉवर 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की अब हमने फैसले बढ़ाकर 20 लाख की- महिपाल ढांडा
इससे कांग्रेस को क्या परेशानी हो रही है वह सिर्फ और सिर्फ हरियाणा के विकास की राह में रोड़े अटका रहे है- महिपाल ढांडा