*मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने कहा कि 17 से 18 मेनिफेस्टो की सब कमेटी बनाई गई है*
मेनिफेस्टो हमारे लिए एक मार्ग दर्शक होगा
गीता भुक्कल ने कहा लोकसभा में हमारी परफॉर्मेंस हरियाणा में भी अच्छी रही है
हरियाणा प्रति व्यक्ति आय , शिक्षा के क्षेत्र , खिलाड़ियों के मान सम्मान में था आज वो पिछड़ गया है
नीट की परीक्षाएं हुई है उसको सरकार मानने को तैयार नही है , हरियाणा में भी बड़ी संख्या में पेपर लीक हुए है
मेडिकल कॉलेज हर जिले में खोलने का दावा किया था लेक़िन सरकार एक भी बता दे– गीता भुक्कल
गीता भुक्कल ने कहा भाजपा और जजपा ने अपना घोषणा पत्र खोलकर नही देखा