CM Nitish Kumar Reaction on NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुप्पी साध ली है. लगातार आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के नेता सवाल उठा रहे हैं.
रविवार (23 जून) को सीएम नीतीश कुमार से इस पर प्रतिक्रिया ली गई तो बिना कुछ कहे वो गाड़ी में बैठकर चले गए.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वह निरीक्षण कर बाहर निकले तो पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आरजेडी और कांग्रेस ने नीट पेपर लीक को लेकर मुद्दा बनाया है. इस पर जवाब देने के बजाय सीएम बिना कुछ कहे चले गए.