*BREAKING NEWS*
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात, बल्लभगढ़ में नगर निगम की नई इमारत का होगा निर्माण,
सरकार ने मंजूर की 24 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि,
बहु मंजिला इमारत बनकर होगी तैयार।
करीब 30 साल से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था यह नगर निगम का छोटा सा दफ्तर,
अधिकारियों और आम जनता को आ रही थी परेशानी,
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने सरकार से मंजूर कराई करीब 24 करोड़ 8 लाख रुपए की धनराशि अब जल्द होगा काम शुरू।