Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को साफ़ लहजे में कहा है कि सभी डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अपने-अपने जिलों के शासकीय कार्यालयों दफ्तरों में आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा और परेशानी के लिए सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे।
सचिवालय में डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक के दौरान सीएम मान ने कहा कि आम लोगों को साफ-सुथरा, जवाबदेह और प्रभावशाली प्रशासन मुहैया करवाना पंजाब सरकार का फर्ज है। इस काम को भरोसेमंद बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ही सर्वाधिक कारगर भूमिका निभा सकते हैं।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों का यह फर्ज बनता है कि वह यह भरोसेमंद बनाएं कि जिलों के लोगों को शासकीय दफ्तरों का दौरा करते समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि इस कार्य में ढील जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी किसी भी लापरवाही के लिए उप आयुक्त को जवाबदेह बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के हर जिले में ‘मुख्यमंत्री सहायता केंद्र’ स्थापित करने का नए प्रयास लेकर आ रही है।