UP News: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी प्रशासनिक बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अफसरों से कहा कि विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए उनकी जवाबदेही है. इसलिए समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव से कहा कि सभी शीर्ष अधिकारी विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाकर रखें और जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें। उन्होंने आगे कहा कि जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तुरंत अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, उसका इस्तेमाल करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही समाप्त होने वाली है। सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में स्वीकृत धनराशि का यथोचित खर्च हो। सीएम ने कहा कि समय से आवंटन और वक़्त से खर्च होना चाहिए। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा विभागवार समीक्षा की जाए, ताकि बजट आवंटन और खर्च के नियमों का सरलीकरण किया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि तेज गर्मी और लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में पूरे यूपी में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं की जानी चाहिए। बिजली बहुत जरूरी होने पर ही काटी जाये। इसके अलावा उन्होंने ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने और बारिश के दृष्टिगत नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए,ताकि मानसून में बारिश में जलभराव न हो।