चण्डीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे का कार्य न करे बल्कि भाईचारे को बनाए रखने के लिए कार्य करें। मिर्चपुर में पिछली सरकार के समय बिगड़े माहौल को हमारी सरकार ने वहां की खाप पंचायतों के सहयोग से 36 बिरादरी का भाईचारा कायम किया है। इसके लिए, गत दिनों मिर्चपुर के सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का इस बारे आभार व्यक्त करने चण्डीगढ़ में मुलाकात की।
वित्त मंत्री ने आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इनेलो के विधायक श्री रणबीर गंगवा द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा पर बोलते हुए जब उन्होंने मिर्चपुर के विस्थापितों की बात उठाई तो सरकार का पक्ष रखते हुए यह बात कहीं। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब मिर्चपुर से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी हटा दिया गया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने सदन को आश्वस्त किया कि मिर्चपुर के 36 बिरादरियों के लोगों का भाईचारा सदैव बना रहेगा। बच्चों की आपस में खेलने की घटना को जातीय रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मिर्चपुर उनके विधानसभा में पड़ता है और वे सदैव सामाजिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने के लिए कार्य करते रहेंगे, भले ही मिर्चपुर के लोग अपने रोजगार के लिए अन्य जगह रहने लगें।