Punjab Lok Sabha Election Result 2024: पंजाब में इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक पंजाब में आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 1 सीट पर, अकाली दल 1 सीट पर तो निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे है. बात करें पंजाब की हॉट सीट जालंधर लोकसभा सीट की तो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व चरणजीत सिंह चन्नी वोटों की गिनती में आगे चल रहे है. वे लगातार बढ़त बनाएं हुए है.
सुबह 9 बजे तक चरणजीत सिंह चन्नी को 23090, बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को 13572, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को 12013, अकाली दल प्रत्याशी मोहिंदर सिंह कायपी को 4210 और बहुजन समाज पार्टी के बलविंदर कुमार को 2751 मिले हैं.
जालंधर सीट पर कड़ा मुकाबला
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट काफी सुर्खियों में रही है. इस पर आम आदमी पार्टी ने पहले सांसद सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया था. लेकिन टिकट मिलने के बाद सुशील रिंकू बीजेपी में शामिल हो गए. फिर बीजेपी की टिकट पर वे जालंधर से चुनाव लड़ रहे हैं. सुशील रिंकू के बीजेपी में जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अकाली दल छोड़कर आए पवन कुमार टीनू को उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस की तरफ से जालंधर लोकसभा सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर दाव खेला. जालंधर लोकसभा सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यहां पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54 प्रतिशत था.
जालंधर लोकसभा सीट में आती 9 विधानसभा सीटें
जालंधर लोकसभा सीट के अधीन कैंट, जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल, देहात में नकोदर, शाहकोट करतारपुर, आदमपुर और फिल्लौर समेत 9 सीटें आती है. मतगणना के लिए यहां एक 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. जहां 800 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.