-राजकोट गेम जोन अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलने की संभावना
राजकोट, 31 मई (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सोमनाथ महादेव का दर्शन करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह सोमनाथ दर्शन करने आते हैं।
इसी परंपरा के तहत वे सोमनाथ जाकर महादेव की विशेष पूजा, गंगाजल अभिषेक, ध्वजारोहण और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजकोट के हीरासर हवाईअड्डे पर उतरेंगे। यहां वे राजकोट के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक के बाद गृह मंत्री राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड में मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे। अमित शाह के राजकोट दौरे में अग्निकांड के दोषी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई का अनुमान लगाया जा रहा है। राजकोट के बाद गृह मंत्री सोमनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। माना जा रहा है कि शुक्रवार रात्रि विश्राम वे सोमनाथ में करेंगे। अमित शाह का गुजरात में कुल 22 घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है। दूसरे दिन 1 जून को वे दिन के 2 बजे सोमनाथ से प्रस्थान करेंगे। गृह मंत्री के राजकोट और सोमनाथ आने को लेकर प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।