*दिल्ली – नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान*
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा दिए गए बोगस वोटिंग बयान को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
एक्शन लेने वाले के पास अधिकार चाहिए- हुड्डा
किस अधिकार से एक्शन लेने की बात की जा रही है – हुड्डा
सरकार पूर्व मुख्यमंत्री की थी पोलिंग एजेंट भी उनके थे – हुड्डा
आखिर कैसे हो गई बोगस वोटिंग- हुड्डा
किस हैसियत से अधिकारियों को धमकाया जा रहा है- हुड्डा
*भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों का दिया धन्यवाद*
शांतिपूर्वक मतदान होने पर दिया धन्यवाद *चुनाव परिणाम को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा*
कांग्रेस के पक्ष में क्लीन स्वीप होगा – हुड्डा कांग्रेस से पक्ष में लहर थी – भूपेंद्र हुड्डा
बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया – हुड्डा
अग्नि वीर को लेकर लोगों में भारी रोष था – हुड्डा