चंंडीगढ़ : इनेलो की ओर से पहली मई से प्रदेश के सभी 90 हलकों में शुरू की जा रही सद्भावना बैठकें पंचकूला से शुरू की जाएंगी। ये बैठकें बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती को समर्पित होंगी। इन बैठकों को नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित इनेलो के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि रोजाना तीन जिलों के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सद्भावना बैठकें आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में पहली मई को पंचकूला में कालका व पंचकूला जिले की पहली बैठक के अलावा उसी दिन दूसरी बैठक अम्बाला जिले के नारायणगढ़ हल्के में और तीसरी बैठक यमुनानगर जिले के सढ़ौरा में होगी।श्री अरोड़ा ने बताया कि 2 मई को कुरूक्षेत्र जिले के शाहबाद, करनाल जिले के नीलोखेड़ी, पानीपत ग्रामीण में, 3 मई को पुन्हाना, होड़ल व पिरथला में, 4 मई को पटौदी, बावल व अटेली, 6 मई को झज्जर, दादरी व कलानौर में, 7 मई को ऐलनाबाद की चौपटा में, फतेहाबाद की भट्टू में व तीसरी बैठक उकलाना में और 8 मई को कैथल जिले के पुंडरी, जींद जिले के सफीदों और सोनीपत जिले के गोहाना व बरोदा हल्कों की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की बैठकों की भी जल्दी ही घोषणा कर दी जाएगी।