चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी केन्द्र की स्थापना पर 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी और केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में दी गई, जिसमें निफ्ट के नक्शे तथा निर्माण कार्य की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि निफ्ट के भवन का निर्माण कार्य हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन को दिया गया है।बैठक में बताया गया कि पंचकूला के सैक्टर 23 पार्ट-2 में 10.45 एकड़ भूमि पर निफ्ट के केन्द्र की स्थापना की जा रही है।
इस परियोजना के लिए सरकार द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे और भवन के निर्माण, आधारभूत संरचना, होस्टल, स्टाफ आवास, फर्नीचर, आई टी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा वाहन के लिये फण्ड चरणबद्ध तरीके से खर्च होगा। बैठक में अगले शैक्षणिक सत्र से निफ्ट की कक्षाएं पंचकूला केन्द्र में शुरू किये जाने का भी निर्णय लिया गया। इस केन्द्र में 6 नियमित डिग्री कोर्स चलाए जाएंगे, जिनमें 4 वर्षीय डिजाइनिंग स्नातक , 4 वर्षीय फैशन टैक्नोलॉजी स्नातक, 2 वर्षीय मास्टर ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, 2 वर्षीय मास्टर ऑफ डिजाइनिंग, 2 वर्षीय मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमैंट तथा एक वर्ष एवं 6 महीने के सर्टिफिकेट कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रति वर्ष लगभग 230 विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।