मुंबई: अपनी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ के बारे में अभिनेता मनोज बाजपेयी कहते हैं, “एक समय था जब मुंबई में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भैया कहकर बुलाते थे…मैं बिहार से हूं और यहीं पला-बढ़ा हूं और हर कोई मुझे भैया जी कहते हैं… यह सौतेले भाइयों की कहानी है। वह परिवार की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं… 70 के दशक की फिल्में गांवों से आती थीं और मुख्यधारा में आमतौर पर एक्शन होता था।’ मैं गांवों को ज्यादा नहीं दिखाता।”