देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर कटाक्ष और बयानबाजी से परहेज नहीं कर रहे हैं. नेताओं की अमर्यादित बयानबाजी को लेकर पहले भी चेता चुके चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से एक बार फिर संयम रखने की अपील की है. चुनाव आयोग ने कहा कि नेता अपने भाषणों और बयानबाजी के दौरान धार्मिक मुद्दों और सेना से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने से बाज आएं.
चुनाव आयोग ने जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर कार्रवाई भी की. चुनाव आयोग ने इस मामले में दोनों को ही ऐसा करने से बचने की सलाह दी. चुनाव आयोग ने जहां कांग्रेस नेताओं को रक्षा बलों के राजनीतिकरण न करने की सलाह दी तो बीजेपी से समाज में विभाजन पैदा करने वाले भीषणों से बचने की अपील की.
चुनाव आयोग की नसीहत- धार्मिक मुद्दों और अग्निवीर योजना पर बयानबाजी से बाज आएं राजनीतिक दल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे.।