आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी और अपने पुराने दोस्त डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेद्र सिंह ने कुरुक्षेत्र लोकसभा में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता से डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से डॉ. सुशील गुप्ता इंडिया गठबंधन के साझे उम्मीदवार हैं। इस बार चुनाव में बीजेपी और जनता आमने सामने है और जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। क्योंकि अब जनता बीजेपी की मंशा को समझ चुकी है। बीजेपी चाहती है कि गरीब जनता पांच किलो राशन में उलझी रहे और अपने हक की लड़ाई न लड़ सके। जिस रास्ते पर बीजेपी जा रही हैं उस रास्ते पर गरीब के कल्याणा की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बीजेपी में रहा, बीजेपी ने जाति और धर्म के नाम पर और झूठ बोलकर सत्ता हथियाई। मैंने किसान आंदोलन के दौरान सरकार से फसल के रेट पर बैंच मार्क करने की बात कही तो उन्होंने नहीं मानी। बीजेपी की नीयत किसानों के खिलाफ और आज किसानों के पास वोट मांगने आ रहे हैं। ऐसे लोगों को कभी सहारा मत देना। महंगाई कई गुणा हो गई लेकिन किसान की आय नहीं बढ़ी। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि इंडिया गठबंधन वाले महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेंगे। प्रधानमंत्री ने उन 85% गरीब महिलाओं का जिक्र क्यों नहीं किया जो गरीबी के कारण अपने गले में सोने का मंगलसूत्र नहीं डाल सकती। यदि इस बार बीजेपी की सरकार आई तो चुनाव होने बंद हो जाएंगे। आज देश के प्रजातंत्र, वोट, बोलने की आजादी और आरक्षण को खतरा है। यदि किसान, युवा और महिलाओं के हकों की रक्षा करनी है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। कुछ लोग जात पात के नाम पर वोट काटने आए हैं, सभी को जात पात से ऊपर उठकर वोट नहीं बंटने देना है। कुरुक्षेत्र लोकसभा से डॉ. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताना है।