पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती कहती हैं, “उनके (अमित शाह) राज्य के दौरे पर आने से केवल भारतीय गठबंधन को फायदा होगा। उनके चेहरे याद दिलाते हैं कि आपने देश को कैसे धोखा दिया है और दस वर्षों में कोई भी वादा नहीं किया है।” पूरे हो गए हैं…इन्हें बिहार की याद सिर्फ चुनाव के वक्त आती है…”