मूलचंद शर्मा ने कहा
कैबिनेट की बैठक में पुलिस से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा हुई
रेवाड़ी में एम्स कॉलेज बनना है उसके जमीन के बारे में चर्चा हुई
प्रदेश की आबकारी नीति पर चर्चा हुई- मूलचंद शर्मा
गर्मी के मौसम में पीने के पानी कोई किल्लत नही हो उसको लेकर भी चर्चा की गई- मूलचंद शर्मा
किसानों की पेमेंट जल्द से जल्द उनको मिले, गेहू का उठान तेज गति से नही हो रहा धीमी गति से है इस पर भी मंथन किया गया ताकि किसानों की पेमेंट जल्द से जल्द हो सके- मूलचंद शर्मा
*विपक्ष सरकार को अल्पमत की सरकार बताकर घेर रहा है इस पर बोले मूलचन्द शर्मा*
विपक्ष के पास कहने को कोई बात है नही, हमारे पास पूर्ण बहुमत है उनके लोगो के साइन का समर्थन हमारे पास औऱ समय आने पर बता देंगे
विपक्ष पुत्र मोह में डूबा पड़ा हुआ है, दुर्योधन मोह में है इन्हें किसी की परवाह नही है- मूलचंद शर्मा
*फरीदाबाद लोकसभा पर बोले मूलचन्द शर्मा*
जो बोलते है किसी को वोट देते नही है जो वोट देते है वह किसी को बताते नही
फरीदाबाद लोकसभा में कृष्णपाल गुर्जर बहुत बड़े मार्जन से जीतने वाले हैं