चण्डीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसी महान विभूति हुए हैं जिनका स्मरण करने से ही हमको देश की स्वतंत्रता याद आती है और वे ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जो हमेशा देश की स्वतंत्रता के लिए संकल्पबद्ध रहे। उन्होंने कहा कि नेता जी ने पूरे देश के साथ विदेश में बसे भारतीयों को भी आजाद हिंद फौज के लिए तैयार किया। नेता जी की स्मृति हमेशा प्ररेणा बनी रहेगी।
यह उद्बोधन उन्होंने आज झज्जर में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। राज्यपाल ने नेता जी सुभाषचंद्र की जयंती पर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर एवं दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल एवं कृत्रिम अंग वितरित किए ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे श्री सोलंकी ने कहा कि नेता जी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। हमे आजादी मिल गई लेकिन समाज सेवा और देश की रक्षा के लिए खून की जरूरत अभी है। देश में हर 2 सेकंड में खून की जरूरत होती है, वहीं अस्पताल में हर दसवें मरीज को खून की जरूरत रहती है। इसे कृत्रिम रूप से पैदा नहीं किया जा सकता बल्कि रक्तदान से रक्त की पूर्ति होती है। मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि झज्जर की रेडक्रास सोसायटी ने पिछले दो वर्षों में दस हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि हरियाणा प्रदेश अन्य क्षेत्रों के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा मानव सेवा भगवान की सेवा के बराबर होती है इसलिए कहा भी गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि इस दिशा में झज्जर जिला प्रदेश के सभी 22 जिलों में अग्रणी है।
इससे पूर्व राज्यपाल ने जिला रेडक्रास सोसायटी की वेबसाइट, बहादुरगढ़ में खुलने वाले रेडक्रॉस कौशल केंद्र, दिव्यांगों के लिए कम्प्यूटर सेंटर, एवं स्पीट थैरेपी संस्थान का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि कप्यूटर संस्थान केवल कम्प्यूटर संस्थान तक सीमित नहीं होगा बल्कि इसमें और भी अन्य कई उपक्रम सम्मलित है जिससे कौशल विकास के साथ रोजगार की सुविधा भी लाभपात्रों को मिल सकेगी।
राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी ने सेवा काम अपने हाथ में लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने आह्वान किया सभी सेवा भाव का संकल्प कर ले तो सरकार से भी आगे बढक़र हर क्षेत्र में समाज स्वावलंबी हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अंदर सरकार का काम शासन करना नहीं है बल्कि सेवा करना है और इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के प्रधान सेवक के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पूर्व, उन्होंने राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल एवं व्हील चेयर वितरित की। नियति लाइफ केयर की ओर से सोसायटी को प्रदत एंबुलेंस जनसेवा को समर्पित की।