हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
*हरियाणा सरकार फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है*
*हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया है हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा*
*मनोहर लाल ने कहा JJP को इस मामले को नहीं उठाना चाहिए था लेकिन अब उन्होंने उठा लिया है तो वो कटघरे में फंस गए हैं JJP के 6 विधायक हमारे संपर्क में हैं*
कांग्रेस भी एकजुट नहीं है 30 में से चार या पांच विधायक उनके छिटक सकते हैं
राज्यपाल ने कांग्रेस से 30 विधायकों के हस्ताक्षर मांगे हैं