भिवानी के सिंचाई विभाग के XEN जितेंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया
प्रदेश सरकार ने जितेंद्र सिंह के निलंबन के आदेश जारी किए
हरियाणा के भिवानी में तैनात सिंचाई विभाग के एक्सईएन जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। इसे लेकर शुक्रवार को विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल ने ऑर्डर जारी किए। ऑर्डर में कहा गया है कि जितेंद्र सिंह पर उच्च अधिकारियों के आदेशों को न मानने पर कार्रवाई की गई है। उन्हें पंचकूला स्थित विभाग के हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।