Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (12 मई) सारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में दरियापुर प्रखंड के डेरनी सूतिहार में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे.
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अपने पूरे भाषण में उन्होंने आरजेडी पर जमकर हमला बोला. साथ ही साथ उन्होंने 2014 के पहले की केंद्र सरकार पर बिहार के लिए कुछ भी विकास का काम नहीं करने का आरोप लगाया और मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए बिहार के विकास में उनकी भूमिका की तारीफ की.
आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘उ सब (आरजेडी) आज तक किसी को नौकरी नहीं दिया था. हमलोग (बीजेपी-जेडीयू) जब साथ थे तब ही नौकरी और रोजगार देने का काम किए थे. आज उ सब कहता है कि ऊ नौकरी दिया है. अब हम अब हमेशा इधर रहेंगे. अब उधर नही जाएंगे. कांग्रेसी बोलता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे, हम करा दिए तो स्वीकार नहीं किया. अब कहता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे. हम केवल जाति आधारित गणना ही नहीं करवाए हैं बल्कि उनके आर्थिक स्थिति का भी सर्वे करवाए हैं. इस सर्वे के आधार पर हर गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
‘उ सब कर रहा था बहुत गड़बड़’
मंच से समर्थको को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पुराने साथी रूडी को पुनः विजयी बनाइए. यही अनुरोध करने आये हैं. बिहार में पहले क्या होता था? ये आप लोग जानते हैं. 2005 से हमलोग (बीजेपी और जेडीयू) साथ काम किए. बीच में हमसे गलती हुई थी कि हम लोग ने उनको 2-2 बार मौका दिया. जब साथ आया तब उ सब (आरजेडी) बहुत गड़बड़ कर रहा था. 1995 से हम लोग का साथ हैं. आज बिहार में जो भी काम हुआ बीजेपी के साथ थे तब काम हुआ था.
निशाने पर रहे लालू यादव
सीएम ने आगे कहा कि 2005 के पहले जब उनका शासन था तब उ सब कोई काम बिहार में किया था सब…साथ आया तो सब गड़बड़ी कर रहा था. खाली अपने परिवार को बढ़ाया है. जब अपने हटना पड़ा तो अपनी बीवी को बना दिया. अपने परिवार को बढ़ाया. दोनों बेटों को बढ़ाया. अब दोनों बेटी को बढ़ा रहा है. हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. हम लोग के आने से पहले बिहार में हिंदू-मुसलमान होता था. जबसे हम लोग साथ आए तब सब काम हुआ. स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ था ,सड़क, पुल-पुलिया नहीं था.