हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहकर उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है, इसलिए विकास के लिए केवल भाजपा को वोट देना करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस 2014 में 464 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 2019 में वह 421 सीटों पर चुनाव लड़ी और अब केवल 272 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 तारीख के बाद कांग्रेस देश से खत्म हो जाएगी।
नायब सिंह सैनी सिरसा के गांव गोरियावाली में भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के समर्थन में मंगलवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। वह देश के गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं की चिंता करते हैं। 2014 से पहले के भारत और 2024 के भारत में जमीन आसमान का अंतर साफ नजर आता है। एक-एक समस्या का समाधान प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस समस्या को समस्या बनाकर वोट लेने का काम करती थी और आज उसके पास लोगों के बीच कहने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस और घमंडियां गठबंधन के लोग डर बनाकर वोट लेना चाहते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश का नाम विश्व में चमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, ज्योतिसर का जीर्णोद्धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करवाया और साथ ही पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के लिए करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण करवाया ताकि हमारे सिख भाइयों को गुरु नानक जी के दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने लोगों को कहा कि वे इस बात को समझें कि कौन काम करने वाला है और कौन केवल बात करने वाला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन बिल के माध्यम से महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त करने का काम किया है और हमारे सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के माध्यम से मजबूत किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज एक भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसके लिए प्रधानमंत्री ने काम नहीं किया हो, लेकिन कांग्रेस और उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री की हर योजना का विरोध किया है भले ही वह फसल बीमा योजना हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि।
मुख्यमंत्री ने डबवाली के लोगों को जानकारी दी,कि सिरसा में सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्दी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट जारी हो चुका है और टेंडर भी जारी हो चुका है। जल्दी ही यह लोगों को मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जिस प्रकार की लड़ाई लड़ी है उसका परिणाम है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं में साढ़े 4 करोड़ मकान का निर्माण, 50 करोड़ जनधन खाते, आयुष्मान और उज्ज्वला योजना, हर घर में नल नल से जल, एक करोड़ लखपति दीदी का जिक्र किया।