भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने प्रसाद के पास कई विभाग होने पर आपत्ति जताई है
ECI ने इसे लेकर एक पत्र हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को भेजा है
इस पत्र में कहा है मुख्य सचिव के पास कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है इसे लेकर कई शिकायतें आयोग को प्राप्त हुई हैं
ECI के लेटर के मुताबिक यह पूरी तरह से आयोग ने अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर जो गाइडलाइन जारी की हुई है उसका उल्लंघन है
ईसीआई ने हरियाणा के सीईओ को कहा है इस मामले में कार्रवाई कर इसकी जानकारी ECI को दें
हरियाणा के IG वाई पूरन कुमार की चुनाव आयोग में शिकायत की थी
वाई पूरन कुमार की शिकायत के बाद ECI ने ये आदेश दिए हैं
काबिलेगौर है मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के पास अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), गृह, जेल और राजस्व सचिव और न्याय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी है
इसके अलावा भ ECI ने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को जो लेटर भेजा है उनमें 2 IPS के भी नाम है
ECI ने हरियाणा CEO को भेजे लेटर में 2 सीनियर IPS अधिकारियों के पास भी अतिरिक्त चार्ज पर कार्रवाई के लिए कहा है
इस लेटर में कहा है अंबाला के IGP शिवाज कविराज के पास पंचकूला पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज है
इसके अलावा कमिश्नर सोनीपत की जिम्मेदारी देख रहे IPS सतीश बालन के पास झज्जर पुलिस कमिश्नर और आईजीपी CPT&R भोंडसी (गुरुग्राम) का पिछले चार साल से अतिरिक्त चार्ज है