T20 World Cup 2024, Latest News: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान किया। साल 2022 के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल एक बार फिर से भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से भी होना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी फैंस की नजरें बनी हुई है।
वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी लंबे समय से टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। पाकिस्तान ने आखिरी बार यूनिस खान की कप्तानी में साल 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का इंतजार है। पाकिस्तान एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी टी-20 वर्ल्ड कप को जीतन की कोशिश करेगी।
हर खिलाड़ी को मिलेगा 2.77 करोड़
पाकिस्तान ने भले ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया हो। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान टीम में शामिल हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। एक लाख डॉलर का मतलब पाकिस्तानी रुपये में देखा जाये तो हर एक खिलाड़ी को 2 करोड़ 77 लाख रुपये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिए जाएंगे।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कही यह बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हर एक खिलाड़ी को 2 करोड़ 77 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। यानी की भारतीय रुपये की बात करें तो हर खिलाड़ी को 83 लाख रुपये मिलेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस मौके पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर एक खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान T20I टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान नियाज, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।