पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी एक किताब के विमोचन पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
पीएम नरेंद्र मोदी और मेरा संबंध 1996 से
पहले संगठन और फिर सरकार में कामकाज के नाते से 2014 से से हम देख रहे हैं कि वह जो भी प्रयोग वह करते हैं देश और प्रदेश में उसका लाभ हुआ है
प्रयोग धर्मी होने के नाते देशहित में जो प्रयोग उन्होंने करें जो निर्णय लिए उस कला से सभी सहमत है
मोदी की गारंटी को बढ़ाने का हमें भी अवसर मिलेगा
मोदी की उसी गारंटी में हरियाणा से हम भी 10 लोकसभा सीट जीतकर उनको देंगे
हमारी गारंटी है हम हरियाणा से 10 लोकसभा सीट जीत कर देंगे