*आप हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
अनुराग ढांडा ने कहा बीजेपी के साथ साढ़े 4 साल सांझेदार रही जेजेपी में हड़कंप मचा है
जिस तरीके से बीजेपी का विरोध हो रहा है वो दिखाता है बीजेपी और उनके सहयोगियों के लोग खिलाफ है
निष्पक्ष चुनाव के लिए एक निष्पक्ष चुनाव आयोग की आवश्यकता है
निष्पक्ष चुनाव का मौका देने में चुनाव आयोग विफल है
अनुराग ढांडा ने कहा कैथल का मामला सबके सामने है जिसमे आप ने परमिशन मांगी तब भद्दी गालियां निकाली गई
इस मामले में निचले स्तर के कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी गई– अनुराग ढांडा
अनुबंधित कर्मचारियों पर लीपापोती के लिए की गई कार्रवाई — अनुराग ढांडा
मामला जब पूरे देश मे गूंजा तो उपचुनाव अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा चुनाव अधिकारी पर क्यों नही की गई कार्रवाई
कैथल के चुनाव अधिकारी है जो कैथल में बीजेपी विधायक के इशारे पर काम करते है — अनुराग ढांडा
चुनाव अधिकारी को संरक्षण मिल रहा है ? अभी तक चुनाव अधिकारी ट्रांसफर या निलंबित क्यों नही हुए– अनुराग ढांडा
ऐसे चुनाव अधिकारी के रहते निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नही की जा सकती– अनुराग ढांडा
इस मामले में जो एफआईआर दर्ज करवाई गई वो सिर्फ आईटी एक्ट के तहत 66 और 66A के तहत करवाई गई
आईपीसी की एक भी धारा को नही जोड़ा गया — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा आईपीसी की धारा 166 और 167 धारा क्यों नही लगाई गई , 120 b की कार्रवाई क्यों नहीं की गई — अनुराग ढांडा
2019 में कैथल में एफआईआर करवाई गई थी , बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हुडंग पर 60 से 70 लोगों पर करवाई गई थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही करवाई गई — अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है ?
अनुराग ढांडा ने कहा कल भगवंत मान जी के रोड शो को लेकर अनुमति ली गई थी , लेकिन रोड शो शुरू होने से कुछ देर पहले पुलिस कर्मचारी आकर झंडे उतारने को कहते है
*अनुराग ढांडा ने कहा जेजेपी ने जो धोखा किया उसका परिणाम भुगत रहे है*
*दुष्यन्त जहां जा रहे है वहां उनका विरोध हो रहा है*
इसी तरह का हाल बीजेपी का विधानसभा चुनाव के पास होगा
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत पर कार्रवाई नही की गई तो राष्टीय चुनाव आयोग के पास भी इसकी शिकायत की जाएगी– अनुराग ढांडा