*हरियाणा में SDM पर कातिलाना हमला नारायणगढ़ के SDM है यश जालूका, बाल-बाल बचे*
*इनोवा से 2 बार टक्कर मारने की कोशिश*
*अवैध खनन की चेकिंग करने गए थे*
अंबाला में अवैध खनन का निरीक्षण करने गए SDM की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। नारायणगढ़ SDM यश जालूका ने अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया। इस दौरान 2 बार SDM की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। यही नहीं, आरोपी ड्राइवर के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी।