Virat Kohli, T20 World Cup, BCCI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अबतक अच्छा न रहा हो। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं। कोहली ने अबतक खेले गए तीन मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 181 रन ठोके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
हालांकि कोहली के लगातार रन बनाने के बावजूद स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका स्ट्राइक रेट 141.41 का है। जो आज के टी20 क्रिकेट में प्रभावशाली नहीं है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी का मानना है कि कोहली अपने फॉर्म और अनुभव को देखते हुए इसमें सुधार करेंगे।
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले विराट को लेकर ऐसी खबरें थी कि टी20 विश्व कप के लिए उनका चयन खतरे में है। हालांकि, आईपीएल 2024 में किंग कोहली शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पूर्व भारतीय कप्तान के प्रदर्शन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। जिससे टी20 वर्ल्ड कप में उनके भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सके। हालांकि, आईपीएल के तीन मैचों में कोहली के लगातार दो अर्धशतकों ने विश्व कप के लिए उनकी संभावनाएं बढ़ा दी हैं।
टीम परफॉर्मेंस की बात करे तो आरसीबी दो मैच हार चुकी है, लेकिन बल्ले से कोहली का फॉर्म इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय है। कोई उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहा है तो कोई उनकी पारी की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बट गए हैं। विराट के स्ट्राइक रेट से जुड़े कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोहली लंबे ब्रेक से आने के बावजूद अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि चयनकर्ता टीम चुनते समय ‘सोशल मीडिया मीम्स पर ध्यान नहीं देते।’
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “यह तो बस लीग की शुरुआत है और कोहली ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वह आने वाले मैचों में अपने स्ट्राइक रेट में भी सुधार करेंगे। जहां तक मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, वह विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। चयनकर्ता सोशल मीडिया मीम्स पर ध्यान नहीं देते। क्रिकेट मैदान पर खेला जाता है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं।” आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप है। 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले इस मेगा-इवेंट में टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।