KKR vs SRH Highlights: कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और तीन चौके लगाए और सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
टॉस हारने के बाद कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और सुनील नरेन और फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत की। साल्ट ने पहले ही ओवर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन अपना विकेट फेंक कर चले गए। इसके बाद विकेटों की छड़ी शुरू हुई औ देखते ही देखते टीम ने 119 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए। 119 रन भी फिल साल्ट की बदौलत बने, जो 40 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।
रसल ने जड़ दी इस आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी
इसके बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने मोर्चा संभाला और सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस दौरान पैट कमिंस से बड़ी भूल हुई और डेथ ओवर्स से पहले ही उन्होंने अपना कोटा यानी 4 ओवर पूरे कर लिए। कमिंस ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रसेल ने मैदान पर आने के बाद एक ओवर संभलकर खेला और दूसरे ओवर से तबाही मचानी शुरू कर दी और सिर्फ 20 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज फिफ्टी भी है। रसेल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 7 छक्के और तीन चौकों की मदद से 25 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिससे कोलकाता की टीम 208 रन बनाने में सफल रही।
Russell's Muscles 💪
Andre Russell is hitting it out of park with ease 😮
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Od84aM2rMr
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
KKR की SRH के खिलाफ प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
SRH की KKR के खिलाफ प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन