Badaun Double Murder Case: यूपी के बदायूं में हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, जावेद घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर भाग निकला था। बरेली के सेटेलाईट बस स्टैंड पर उसने आज सरेंडर कर दिया।
जावेद ने वीडियो के जरिए किया सरेंडर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं डबल मर्डर केस का दूसरा आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। वह आरोपी साजिद का भाई है। उसके ऊपर जो 25,000 रुपए का इनाम रखा गया था, उसके दबाव में आकर उसने बरेली की बारादरी थाने की सेटेलाइट पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण किया। उससे हत्याकांड के कारणों का पता लगाया जाएगा।
पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई थीं। फिलहाल, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है। बदायूं पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। जावेद को वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं सीधा दिल्ली भाग गया और मैं बरेली आया हूं, सरेंडर करने। बड़े भाई ने किया था, मैंने कुछ भी नहीं किया है। मेरा कोई हाथ नहीं है। भाई पुलिस के हवाले कर दो।”
बदायूं डबल मर्डर मामले में पुलिस ने जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है…
बदायूं डबल मर्डर की कहानी सुनिए आरोपी जावेद की जुबानी…@Uppolice @bareillypolice #BadaunHorror #ramzanHorror #Badaun #bareillypolice #Javed pic.twitter.com/Yqa9OwGDG7
— Vikku Sachan (@vikkusachan) March 21, 2024
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 19 मार्च को एक ठेकेदार के दो बेटों की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। ठेकेदार के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।