BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के एलान के बाद अब अब सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी अब तक अपने 267 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि तीसरी लिस्ट को लेकर आज दिल्ली में मंथन होने वाला है। चर्चा है कि कई मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है। इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है, जबकि कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने का संभावना जताई जा रही है।
इनका हो सकता है पत्ता साफ
यूपी में बीजेपी पार्टी के बड़े नेता और सांसद वरुण गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, मेनका गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, जनरल वीके सिंह, संतोष गंगवार, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, और सत्यदेव पचौरी के टिकट कटने के आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि, इन सीटों पर सांसदों के समर्थक अपने- अपने तर्क दे रहे हैं। उनका मानना है कि सांसदों को टिकट बंटवारे में देरी का फायदा मिलेगा। कुछ नेता सीटों पर टिकटों में कोई बदलाव न होने का दावा भी कर रहे हैं।
इन्हें मिल सकता है मौका
तीसरी लिस्ट में बिहार के कुछ सांसदों को हटाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट मिलने के आसार हैं।
जिनका जनाधार नहीं बढ़ा वे होंगे दरकिनार
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जिन नेताओं ने दो कार्यकाल के बावजूद खुद के लिए नया वोट वर्ग तैयार नहीं किया ऐसे उम्मीदवारों पर पार्टी कोई दांव नहीं लगाएगी। साथ ही जिन नेताओं के बयानों के बाद पार्टी को सफाई देनी पड़ती है, ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देने से पार्टी परहेज करेगी। पहली सूची में जब 195 उम्मीदवारों में सिर्फ 30 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया था, तब यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि इस बार BJP पड़े पैमाने पर उम्मीदवारों के नाम नहीं बदलेगी, लेकिन दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों में 33 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर पार्टी ने साफ कर दिया है कि उसके लिए उम्मीदवारों की जीतने की क्षमता सबसे अहम है। अभी और टिकट भी काटे जा सकते हैं।