India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर दबाव बनाने के लिए नई चाल चलने जा रहा है। पीसीबी की ये रणनीति पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है। अगले सप्ताह दुबई में होने वाली आईसीसी की मीटिंग पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी बीसीसीआई पर ये दवाब बनाएंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं वह इसकी जल्द पुष्टि करें। पीसीबी ये चाल इसलिए भी चल रहा है कि ऐन मौके पर एशिया कप 2023 की तरह भारत के मुकाबले किसी अन्य देश में शिफ्ट न कर दिए जाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड और बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ वार्ता करेंगे। पीसीबी प्रमुख की मंशा है कि बीसीसीआई उन्हें अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने को लेकर आश्वस्त करे। इसके साथ ही वह आईसीसी पर भी यह कहकर दबाव बनाना चाहेंगे कि जब अन्य देशों की टीम पाकिस्तान आ सकती है तो भारत की टीम क्यों नहीं आ सकती है? हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय बीसीसीआई को ही लेना है।
बीसीसीआई फिर से हाइब्रिड मॉडल को दे सकता है तवज्जो
पीसीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर कहा कि पीसीबी की सबसे बड़ी चिंता ये है कि क्या बीसीसीआई भारतीय टीम पाकिस्तान भेजेगा? कहीं एशिया कप 2023 को तो नहीं दोहराया जाएगा। पीसीबी ने ही एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पेश किया था। ऐसे में बीसीसीआई फिर से हाइब्रिड मॉडल को तवज्जो दे सकता है।