लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी से बिजनौर लोकसभा सीट से चौधरी बिजेंद्र सिंह इलेक्शन लड़ सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि चौधरी बिजेंद्र सिंह का टिकट फाइनल हो गया है बस घोषणा होना बाकी है.
दावा है कि मंगलवार तक घोषणा हो सकती है. बसपा के इस फैसले से बिजनौर में जयंत चौधरी के प्रत्याशी चंदन चौहान के लिए मुश्किलें खड़ी, हो सकती हैं. कल ही चौधरी बिजेंद्र सिंह ने लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. चौधरी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. इसके बाद बिजेंद्र बसपा सुप्रीमो मायावती से भी मिले थे.