टीवी 9 के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (WITT) सत्ता सम्मेलन के महामंच पर पर बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद पर चर्चा के दौरान बताया कि वह 35 साल पहले जब हरिद्वार पहुंचे थे उस वक्त उनके पास कुछ भी नहीं था.
वह सिर्फ एक बाबा थे, इसके बाद उन्होंने लोगों को जागरुक करना शुरू किया, आज उनके पास शून्य से लेकर 5 लाख करोड़ का एंपायर हैं. बाबा रामदेव ने इस दौरान कहा कि पूरे भारत को ग्लोबल होना है और भारत के राजनीतिक लोग और जनता में ही नेतृत्व करने की सामर्थ्य है.
बाबा रामदेव ने इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि भारत में 100 करोड़ से ज्यादा वर्किंग हैंड्स हैं, ऐसे में भारत पूरी दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. बाबा रामदेव ने योग के प्रसार से अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद बाबा ने आयुर्वेद पर ध्यान दिया और जन-जन तक उसे पहुंचाया. इसके बाद उन्हें यह लगा कि देश के लोगों को देश के बने प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने चाहिए. इसलिए उन्होंने पतंजलि का विस्तार किया. देखते ही देखते आज पतंजलि इतना बड़ा ब्रांड बन गया.
क्या है WITT
टीवी9 नेटवर्क की ओर से व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपने विचार रखे हैं. सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में देश के विकास और विचराधारा पर विचार व्यक्त किए हैं. शेड्यूल कार्यक्रमों में देश के गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को अपने विचार रखेंगे.