Nafe Singh Rathi Died: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला तपब हुआ जब उनका वाहन बराही फाटक से गुजर रहा था, उनके वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई हैं. इस घटना में राठी समेत चार लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मियों को भी गोली लगी है. बताया जा रहा है कि आई-10 वाहन में सवार होकर हमलावर आए थे. ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में राठी की मौत हो गई.