Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला है. सिद्धू ने न्याय यात्रा (Nyay Yatra) का एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नजर आ रही हैं. सिद्धू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का मजबूत होना हमारे लोकतंत्र के लिए बड़ा वरदान है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”इंडिया गठबंधन का मजबूत होना हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा वरदान है; – एक निरंकुश तानाशाह सरकार के खिलाफ जो सत्ता का केंद्रीकरण कर रही है, हमारे संघीय ढांचे को तोड़ रही है, हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को गुलाम बना रही है और मौलिक नागरिक अधिकारों को बाधित कर रही है… गठबंधन के लिए एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम गेम चेंजर हो सकता है…… एक और एक ग्यारह विरोधी नौ दो ग्यारह.”
The bolstering of the INDIA alliance is a shot in the arm for our democracy ; – against an autocratic govt which is centralising power , shattering our federal structure, enslaving our democratic institutions and impeding fundamental citizen rights …. A common minimum program… pic.twitter.com/uTa6ymEvXL
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 25, 2024
किसान आंदोलन को लेकर यह बोले सिद्धू
इसके पहले सिद्धू ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने शंभू बॉर्डर पर जुटे किसानों पर आंसू गैस के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे और कहा था कि केंद्र क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्र में बाधा डालती है. हमार लोगों को मारा जा रहा है. उनपर आंसू गैस के गोले दागे गए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए किसान उनके दुश्मन नहीं हैं बल्कि अपने मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय हैं.
सिद्धू ने इस दौरान राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि आज जो क्रांति देश में आई है उसका नाम राहुल गांधी है. वह सरकार की जड़ें हिला देंगे. पिछले दिनों सिद्धू ने राज्य की सीएम भगवंत मान सरकार पर भी हमला बोला था. उन्होंने एक किसान की मौत के मामले में पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा था कि जुल्म सहना जुल्म करने से बड़ा पाप होता है. उन्होंने भगवंत मान को एक कमजोर सीएम करार दिया था.