Punjab AAP-Congress Alliance: बीजेपी के विपक्षी दलों ने इस बार जीत हासिल करने के लिए नई रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत विपक्षी दलों ने मिलकर ‘इंडिया गठबंधन’ जो सत्तासीन बीजेपी को हराने के लिए हर जोर आजमाइश कर रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि पंजाब में दोनों पार्टी की राहें जुदा है. दोनों ही दलों ने कहा है कि हमने आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है.