भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है। वह 110 रन बनाकर नाबाद हैं। जडेजा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम में जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट और 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा से पहले महान कपिल देव और अश्विन ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
रविंद्र जडेजा महान शेन वॉर्न और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर भी बने हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड, सर रिचर्ड हैडली, शॉन पोलक, इयान बॉथम, इमरान खान, चामिंडा वास और जैक्स कैलिस भी ये कारनामा कर चुके हैं। राजकोट टेस्ट के पहले दिन, जडेजा ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा करते ही 3000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए हैं। रोहित (131) और जडेजा (नाबाद 110) ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। यह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी है। इन दोनों के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने 66 गेंद पर 62 रन की मनोरंजक पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय जडेजा के साथ नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव एक रन पर खेल रहे थे।
टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी
कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन (3271 रन, 499 विकेट)
रवीन्द्र जड़ेजा (3003 रन, 280 विकेट)
टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
शेन वॉर्न – 3154 रन और 708 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड – 3662 रन और 604 विकेट
आर अश्विन – 3271 रन और 499 विकेट
कपिल देव – 5248 रन और 434 विकेट
सर रिचर्ड हैडली – 3124 रन और 431 विकेट
शॉन पोलक – 3781 रन और 421 विकेट
इयान बॉथम – 5200 रन और 383 विकेट
इमरान खान – 3807 रन और 362 विकेट