Rahul Gandhi On MSP: लोकसभा चुनाव से पहले ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में किसानों के प्रदर्शन के बीच बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा कि की INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे।
किसानों के दिल्ली कूच के बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस की पहली गारंटी जारी कर दी है। उन्होंने हजारों की संख्या में दिल्ली जा रहे किसानों को लेकर कहा कि हम स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देंगे।
किसानों के प्रदर्शन पर राहुल ने केंद्र को घेरा
अंबिकापुर में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। वे क्या कह रहे हैं? वे सिर्फ अपनी मेहनत का फल मांग रहे हैं। बीजेपी सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की, लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही बात को लागू करने को तैयार नहीं हैं।
#WATCH | Ambikapur, Chhattisgarh | Congress MP Rahul Gandhi says, "Today, the farmers are marching towards Delhi. They are being stopped, tear gas shells are being used on them…What are they saying? They are just asking for the fruits of their labour. BJP Government announced… pic.twitter.com/lnB0mzOdTi
— ANI (@ANI) February 13, 2024
राहुल गांधी ने कहा- हम देंगे एमएसपी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने (स्वामीनाथन) अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि किसानों को वाकई एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही है। जब इंडिया सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो जिक्र किया गया है, हम उसे पूरा करेंगे। वहीं इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को MSP दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे। जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे।”
दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसान
आपको बता दें कि 200 से ज्यादा किसान संगठन सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद का कानून बनाने सहित कई अपनी कई मांगों को लेकर पंजाब से दिल्ली की ओर कूच रहे हैं। जिनको हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका है, हालांकि किसान भारी विरोध के बाद भी दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।