चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
अनुराग ढांडा के साथ स्टेट ज्वाइंट सेकेट्री गुरपाल सिंह और पंचकूला जिला अध्यक्ष रणजीत उप्पल भी पीसी में मौजूद
हरियाणा सरकार ने गांव-गांव में जाकर कहा है किसान आंदोलन में कोई शामिल होता है उस पर कार्रवाई की जाएगी
हरियाणा पुलिस ने गांवों में जाकर कहा है इस आंदोलन में जाने वालों के पासपोर्ट पर कार्रवाई होगी
मौलिक अधिकार है उनकों सरकार कैसे रोक सकती है
हमारे अधिकारों में राइट टू फ्रीली के अधिकार पर भी रोक लगा दी है जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई हैं
मूमेंट की आज़ादी से रोका जा रहा है ये मौलिक अधिकार छीन रही है
सभी हाइवे और सड़कों पर सरकार ने कंक्रीट की बेरिकेटिंग कर दी है ये बीजेपी सरकार का एकतरफा बंद हैं– अनुराग ढांडा
11 हज़ार 184 पंजीकरण था जिनकों अंबाला में एग्जाम देना था लेक़िन सरकार ने जो रोड़ जाम किया है उसकी वजह से 60 प्रतिशत युवा एग्जाम नही दे पाए
ढांडा ने कहा 87 हज़ार आवेदकों में से 50 हज़ार के करीब आवेदक एग्जाम नही दे पाएं हैं
सरकार पूरी तरह से तानाशाही की तरफ़ बढ़ रही है– अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा सरकार ने जो रोड़ जाम किया है इससे आम आदमी ज़रूरी काम के लिए भी नही निकल सकता हैं
अनुराग ढांडा ने कहा किसानों की एमएसपी और कर्ज माफी दो मुख्य मांगे है लेक़िन सरकार सरकार मानने के लिए तैयार नही हैं
आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती हैं
पिछले आंदोलन में जैसे आप ने किसानों की तन ,मन और धन से सेवा की थी और इस बार भी करेंगे– अनुराग ढांडा
पिछले आंदोलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्टेडियमों को जेल बनाने की अनुमति नही दी थी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मजबूत सीएम है और किसानों के साथ खड़ें हैं– अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा हमारी पार्टी नैतिक तौर पर किसानों के साथ हैं
अनुराग ढांडा ने कहा अगर हरियाणा सरकार एमएसपी पर फ़सलें खरीदती है तो एमएसपी कानून बनाने में क्या दिक्कत हैं
हरियाणा सरकार की नीयत में खोट हैं
किसानों के साथ गद्दारी हरियाणा सरकार ने करते हुए स्टेडियमों को जेल बनाने की अनुमति दी हैं– अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा अगर कोई अपनी बात रखने जाना चाहते हैं औऱ सड़को पर कील लगाना , स्टेडियमों को जेल बनाना और किसानों को बात तक नही रखने देना किसानों को उकसाना है जो हरियाणा सरकार कर रही हैं
अनुराग ढांडा ने कहा जब किसान अभी सड़क पर आए ही नही फिर भी किसान हथियार लेकर आएंगे तो रोकेंगे की बात सरकार कह रही है ये किसानों की छवि खराब कर रही है
—
गुरपाल सिंह ने कहा किसानों का मुद्दा लंबे समय से चल रहा हैं
केंद्र सरकार षड्यंत्र के साथ किसानों को उग्रवादी बनाने की कोशिश कर रही हैं
हरियाणा सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर विफल है इसलिए उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए
—–
रणजीत उप्पल ने कहा हरियाणा-पंजाब की सीमा को बॉर्डर बना दिया हैं
सरकार ने सड़कों को बेरिकेटिंग करके रास्ते रोके है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए
किसानों को 13 फ़रवरी को जाना था लेक़िन सरकार ने तीन पहले ही रास्ते रोक दिए