छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में यूपी का जवान शहीद हो गया। रविवार को शहीद का पार्थिक शरीर पैतृक गांव इटावा पहुंचा। शहीद जवान की अंतिम विदाई में भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए थे। अंतिम विदाई सैकड़ों लोगों ने नम आंखों दी। इस दौरान इटावा के डीएम, एसएसपी समेत भारी संख्या पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे।
इटावा के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय गिरीश बाबू छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ में एएसआई पद पर तैनात थे। 1 फरवरी को गिरीश रूटीन गस्त पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए माइंस से हादसा हो जाने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया गया, लेकिन इलाज के समय ही गिरीश शहीद हो गए।बताया गया कि शहीद गिरीश के परिवार में दो बेटे व दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटे की भी शादी हो चुकी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले CRPF जवान गिरीश बाबू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंचा। pic.twitter.com/ngiFceVMRi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
गांव वालों ने नम आंखों से दी विदाई
शनिवार देर रात को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सुल्तानपुर पहुंचा, जहां पर इटावा के डीएम अवनीश राय एसएसपी संजय कुमार वर्मा समेत भारी संख्या पुलिस व प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे। शहीद की अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। शहीद गिरीश के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटे की भी शादी हो चुकी है, जबकि 1 बेटे अभी पढ़ाई कर रहा है।