IND vs ENG, Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। 13 रन बनाकर रोहित शर्मा जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस सीरीज में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा है। अब तक खेले गए तीन पारियों में रोहित बड़ा स्कोर नहीं कर सके।
13 रन बनाकर लौटे पवेलियन
विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 13 रन निकले। भले रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हो। लेकिन उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सात रन बनते ही विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रोहित ने बनाया सबसे अधिक रन
बता दें कि रोहित शर्मा अब विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 36 मैचो के 60 पारियों में 39.21 की औसत से 2235 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।
कोहली को छोड़ दिया पीछे
रोहित शर्मा अब रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 29 मैच की 49 पारियों में 49.82 की औसत से 2242 रन बना लिए हैं। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर आ गए हैं।
रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। लेकिन उनके बल्ले से फैंस को रनों की उम्मीद होगी। भारत को इस सीरीज पर 3 मैच और खेलने हैं ऐसे में रोहित शर्मा के पास फार्म में लौटने का शानदार मौका होगा।