*Breaking, Chandigarh*
हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश सरकार की गरीबों को मकान देने की मांग को केंद्र सरकार ने नामंजूर कर दिया- सुशील गुप्ता
‘लगातार दूसरे साल यह मांग नामंजूर हुई है’
‘PM आवास योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 68 हजार, CM आवास योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था’
‘आज तक हरियाणा सरकार एक मकान, प्लाट गरीबों को नहीं दे पाई’
‘केंद्र ने लगातार हरियाणा सरकार की मकान देने की मांगों को खारिज किया’
‘गरीबों को मकान देने का वादा जुमला साबित हुआ, हरियाणा सरकार मात्र जुमले छोड़ती है’
‘सरकार जुमलेबाजी बंद करे और गरीबों को मकान उपलब्ध करवाए’