*ब्रेकिंग चंड़ीगढ़*
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक को लेकर दी जानकारी
पिछले दिनों प्रधानमंत्री की तरफ से मुख्यसचिवो की बैठक बुआई गई थी उसको लेकर प्रेजेंटेशन दी गई
5 विभागों , यूएलबी , पब्लिक हेल्थ , शिक्षा , स्वास्थ्य और बीजली विभाग को लेकर खास हिदायत दी है
इसके इलावा इन विभागों को लेकर प्रधानमंत्री ने टास्क भी दिए है जिसको लेकर बात हुई है
इसमें कहा गया है कि सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने को कहा है कि सरकारी ऑफिस के पर भी सौलर पैनल लगाए जाएं
*पब्लिक हेल्थ को कहा है कि स्वस्छ पानी पीने को मिले इसको लेकर उन्होंने विशेष बल दिया है*
योग को लेकर कहा गया है जो केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा सरकार की तरफ योगा सेंटर बनाये है उसको लेकर भी सराहना की गई है
सभी विभागों के एसीएस मौजूद रहे
वहीं राम मंदिर को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा पूरे देश मे पूरा उत्साह है
शिक्षा मंन्त्री ने कहा स्कूलो में बच्चों को लाइव पेरफॉर्मस दिखाया जाए ये प्रयास कर रहे हैं
22 जनवरी को छुट्टी पर कोई फैसला नही हुआ है
कांग्रेस के बयान पर कहा राम मंदिर बनाने वाली अलग संस्था है हमने समर्थन दिया था , कांग्रेस रोकने के लिए विचार करती रही
दीपेंद्र हुड्डा के अयोध्या जाने पर बोले शिक्षा मंत्री पूरे कांग्रेस को भी ऐसा करना चाहिए , दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ करता हूँ
केजरीवाल अगर सुंदर कांड का पाठ करवा रहे है तो उसका सवागत करते है
———
वहीं शिक्षा मंत्री ने राम मंदिर संघर्ष को लेकर भी अपने पुराने अनुभव सांझे किए
51 लोगों का जत्था था जिसमे से 11 लोग पहुँचे थे हमने 60 किलोमीटर पैदल यात्रा की
वहीं स्कूलों के मर्जर के सवाल पर शिक्षस मंन्त्री ने कहा अगले सेशन में ऐसे स्कूलों को मर्ज करेंगे जिसके लिए ऐसे सब बच्चों को दूर जाने के लिए व्यवस्था भी की जाएगी
पहले 100 स्कूल बंद किये थे 66 फिर खोल दिया , हमने कहा है जैसे संख्या बढ़ेगी पुनः खोल देंगे
*शिक्षा मंन्त्री ने कहा 800 स्कूलो को मर्ज किया जाएगा अगले सेशन से होंगे मर्ज*