Ludhiana Jail Prisoner Birthday Party: पंजाब के लुधियाना की जेल में एक अपराधी की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 24 दिसंबर का बताया जा रहा है. जिसमें आरोपी अरुण कुमार उर्फ मनी का लुधियाना जेल की बैरक नंबर 4 में जन्मदिन मनाया जा रहा है. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम व जेल मंत्री भगवंत मान पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वो फाइव जी जैमर कहां है जिसका उपयोग आप अपनी निजी सुरक्षा के लिए करते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे लिखा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक आदमी को 6 कैदियों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. पंजाब की जेलों में एक व्यक्ति 26 कैदियों को नियंत्रित कर रहा है, इसका मतलब है कि आपकी जेलों में स्टाफ की कमी है, आप असफल जेल मंत्री हैं और आप रोजगार की बात करते हैं? जागो जनाब.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो को लेकर साधा निशाना
वहीं लुधियाना जेल में पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे नहीं लगता कि इस वीडियो पर कुछ टिप्पणी करने की जरूरत है. यह अपने आप में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता और पूर्ण पतन का पर्याप्त प्रमाण है और कैसे मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और जेल मंत्री भगवंत मान पंजाब के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. वैसे, घटना यह है कि लुधियाना जेल में अपराधी पार्टी का आनंद ले रहे हैं.
बीजेपी ने भी वीडियो को लेकर खड़े किए सवाल
वहीं पंजाब बीजेपी के नेता अरविंद खन्ना ने लुधियाना सेंट्रल जेल के वीडियो को शेयर करते हुए. आप आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लुधियाना सेंट्रल जेल में ये पार्टी चल रही है. जेल के कैदियों को कानून का कोई डर नहीं है; बाहर के गुंडों को पुलिस या सरकार का कोई डर नहीं है. पंजाब में पूर्ण जंगलराज. अरविंद खन्ना ने सीएम मान से सवाल करते हुए कहा कि जिसका वायदा आपने पंजाब से किया था, क्या वह यहीं बदलाव है.