पंजाब पुलिस ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मोहाली में बब्बर खालसा इंटरनेशल के दो आतंकियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. एक को गोली लगी है. गिरफ्तार आतंकवादियों में करण गुजरपुरिया जिस पर दो यूएपीए के मामले दर्ज हैं. दूसरा शरणप्रीत उर्फ सनी है जिसके खिलाफ भी यूएपीए के दो मामले दर्ज हैं. शरणप्रीत को गोली लगी है. इन्होंने पाकिस्तान से 16 पिस्तौल स्मगल किए थे जिसमें से चार आज रिकवर हुए हैं.