चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इंवेर्स्ट्स समिट के सफल आयोजन के बाद विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सामान्य बिक्री कर (जीएसटी) बिल पारित करने के तुरन्त बाद निवेश को आकृषित करने व व्यापार व कारोबार को और अधिक सुगम बनाने के मद्देनजर शुक्रवार को पंचकूला के रैड बिशप जीएसटी पर शिखर सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शिखर सम्मेलन में आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में दि इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकांऊटेंट ऑफ इण्डिया तथा ग्लोबल विलेज फांऊडेशन,नई दिल्ली नॉलेज पार्टनर होंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उद्योग जगत से भी कई जानेमाने उद्यमी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और जीएसटी बिल की बारिकियों पर चर्चा करेंगे।